कुचायकोट: विशम्भरपुर: सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में मारपीट, चार छात्र घायल
विशम्भरपुर थाना के सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार छात्र जख्मी हो गए। जख्मी छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में लाया गया जहां पर सभी का उपचार हुआ। जख्मी छात्रों में आकाश कुमार, प्रियांशु कुमार ,अटल सागर और सुमित कुमार शामिल है। जिसकी जानकारी स्थानीय सूत्रों के द्वारा आज बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे दी गाई।।