रायपुर: विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत दिवलखेड़ा, रूपाखेड़ी व काली तलाई में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
रायपुर तहसील क्षेत्र के दिवालखेड़ा, रूपाखेड़ी व कालीतलाई में गुरुवार को दोपहर दो (2:00) बजे से भारत सरकार द्वारा चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र झालावाड़ के कृषि विशेषज्ञ डॉ युनुस खान ने किसानों को अभियान की महत्ता बताते हुए कृषि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।