चरही घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ऑटो पलटा, छात्रा की मौत नववर्ष के दूसरे ही दिन चरही घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। पिपरा निवासी असगर अंसारी की दोनों सगी बेटियां शब्बू परवीन और उजाला परवीन हजारीबाग से पढ़ाई कर ऑटो (पंजीयन संख्या जेएच 24 ई 5543) से अपने घर पिपरा लौट रही थीं।