लालगंज: सरेनी पुलिस टीम ने खोए हुए 8 मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग ₹160000 है, बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे
22 सितंबर 2025 सोमवार 4:30 बजे। सरेनी पुलिस टीम के द्वारा खुलासा करते हुए खोए हुए कुल 8 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 160000 रुपए बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गए सरेनी पुलिस की सरहानीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पूरी टीम को दी बधाई वही मोबाइल पा कार लोगों के चेहरे पर देखी गई खुशी की लहर