छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को बेरोजगारी भत्ते के मसले पर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने इस मसले पर वॉक आउट कर दिया। दरअसल कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल पूछा कि बेरोजगारों को भत्ते दे रहे हैं या नहीं। इस पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि हमारी सरकारी युवाओं को रोजगार देने वाला बन रही है।