जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। ट्रेन के कटने से उनका शव क्षत-विक्षत हो गया था। वहीं मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद थावे जीआरपी व उचकागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।