बेलहर: बेलहर बाजार में अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सीएचसी में इलाज जारी
Belhar, Banka | Oct 6, 2025 थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार में सोमवार की दोपहर एक बजे अज्ञात बिलेरो के ठोकर से चिंगुलिया गांव का एक बाइक सवार राजेंद्र मुर्मू घायल हो गया। जबकि उनकी पत्नी रागनी देवी को भी हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों ने टोटो पर लादकर घायल को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद अज्ञात बोलरो मौके से फरार हो गया।