गढ़बोर: मेवाड़ के प्रसिद्ध गढ़बोर चारभुजा नाथ मंदिर में 35 क्विंटल भोग सामग्री से अन्नकूट का आयोजन
मेवाड़ के प्रसिद्ध गढ़बोर चारभुजा नाथ मंदिर में 35 क्विंटल भोग सामग्री से अन्नकूट। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री गढ़बोर चारभुजा नाथ मंदिर में आज बुधवार को भव्य अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर लगभग 35 क्विंटल भोग सामग्री तैयार की गई। शाम को ठाकुरजी की आरती हुई।