मुंडावर: तातारपुर थाना क्षेत्र में गैस से भरा टैंकर का पहिया गड्ढे में जाने से प्रेशर पाइपलाइन फटी, बड़ा हादसा टला
Mandawar, Alwar | Oct 30, 2025 तातारपुर थाना क्षेत्र में टोरंटो गैस से भरा टैंकर का पहिया गड्ढे में जाने के चलते प्रेशर पाइपलाइन फट गई जिससे आसपास क्षेत्र में गैस फैल गई वहीं गैस फैलने के चलते अफरा तफरी माहौल पैदा हो गया तथा पुलिस थाना अधिकारी एवं पुलिस जाता मौके पर पहुंचा एवं इलाके को खाली करवाया जहां पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बड़ा हादसा होते होते टल गया