हनुमानगढ़: टाउन पुलिस और जिला विशेष टीम ने ₹10 करोड़ की एमडीएमए और अफीम बरामद की, साथ में 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी मिले
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में हनुमानगढ़ पुलिस ने शनिवार को एमडीएमए ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीबन 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर एमडीएमए ड्रग्स व अफीम तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।