फतेहपुर: कल्यानपुर के गुधरौली में मजदूर की फैक्ट्री में संदिग्ध मौत, काम करते मिले नाबालिक, पुलिस के पहुंचने पर खुला मामला
यूपी के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एमएलएमपी फ्लोर मील गोधरौली में एक मजदूर की फैक्ट्री के अंदर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई,मौत की पुष्टि तब हुई जब इलाकाई पुलिस मौके पहुंची और फैक्ट्री का गेट खुला तो,गाजीपुर जिले के थाना जमुनिहा के बहादुरपुर निवासी सुरेंद्र का 25 वर्षीय पुत्र मंटू जो कि फ्लोर मील के अंदर ही मृत मिला,लोगों के बीच संकाय रही की म