भट्टूकलां: भट्टू कलां स्वास्थ्य विभाग ने चलाया वेक्टर जनित रोगों को रोकने का अभियान
स्वास्थ्य विभाग सीएचसी भट्टूकलां के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में बुधवार को वेक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी बुखार की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। एसएमओ डॉक्टर सुजाता बंसल व हेल्थ इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन रोगों की रोकथाम हेतू रैपिड फीवर सर्वे कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मचारी की टीम जांच में लगी।