ज़मानिया: गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,गाजीपुर पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने बताया कि यह खेलकूद कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें प्रतिभागी बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।