ब्यावर: जवाजा के पुनेरा गांव में दो भालुओं का आतंक, खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर किया हमला, किसान हुआ घायल
Beawar, Ajmer | Nov 9, 2025 रविवार को सुबह 9:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक ब्यावर जिले के जवाजा के पुनेरा गांव में दो भालुओं का आतंक, खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर हमला ब्यावर जिले के जवाजा क्षेत्र के पुनेरा गांव में शनिवार सुबह दो भालुओं के आतंक से ग्रामीण दहशत में आ गए। खेत की रखवाली कर रहे किसान जालम सिंह पर भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।