इटारसी: इटारसी-नर्मदापुरम मार्ग पर जिंद बाबा के पास पिकअप ने कार को मारी टक्कर, कार सवार घायल
शनिवार सुबह 10 बजे इटारसी नर्मदापुरम मार्ग पर जिंद बाबा के पास एक तेजरफ्तार पिकअप ने एक कार में लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी पुलिस के मुताबिक फरियादी चंदन सिंह निवासी कैलाश विहार कॉलोनी, पुरानी इटारसी, अपनी कार (MP04-CY-1743) से अपनी मां लक्ष्मी और बहन पटवारी हरिता के साथ नर्मदा अपना अस्पताल जा रहे थे। इस हादसे में कार में पटवारी को चोट आई।