शनिवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान और एसपी एनपी सिंह ने तहसील दिवस के अवसर पर ऊन तहसील पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, जल आपूर्ति, आवास, पेंशन, भूमि विवाद आदि से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किए गए। डीएम ने संबंधित अफसरों को प्राथमिकता व समयबद्ध तरीके से जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।