गडरारोड: खानियानी गांव में पानी पीते समय तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत
खानियानी गांव में पानी पीते समय तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। गडरारोड़ थानाधिकारी हनुमानाराम ने शुक्रवार शाम 7:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि खानियानी गांव निवासी नरपतराम पुत्र तुलसाराम समेत तीन बच्चे खेत में मशरूम सब्जी इकट्ठी कर रहे थे।इस दौरान उनको प्यास लगी तो तीनों खानियानी तालाब में पानी पीने के लिए गए।दो बच्चे पानी पीकर पीछे हट गए।