नीमच: झांझरवाड़ा स्थित धानुका फैक्ट्री में हादसा, ट्रक से गिरा श्रमिक घायल
नीमच के औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा स्थित धानुका फैक्ट्री में मंगलवार शाम 6 बजे करीब एक हादसा हो गया, जिसमें ट्रक के ऊपर से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, राधेश्याम पिता गोविंदराम उम्र 40 वर्ष निवासी पारलिया, जिला राजगढ़, फैक्ट्री में ट्रक का भत्ता खोलते समय असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। घायल को ज