बालाघाट: धनतेरस पर नगर मुख्यालय में जाम, देर रात तक जूझते रहे राहगीर और खरीदार, बाजारों में रही भारी भीड़
धनतेरस पर्व पर शनिवार को नगर मुख्यालय के बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली। लोगों ने उत्साह के साथ जमकर खरीदारी की, जिससे पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। शाम होते-होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। शाम करीब 7 बजे देखा गया कि वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। त्योहार की खरीदारी को लेकर दुकानों में भारी भीड़ देखी गई है।