गड़हनी: बनास नदी गड़हनी में जहरीला पदार्थ डालने से पानी में मछलियां मरकर ऊपर आईं
गड़हनी बनास नदी में जहरीला पदार्थ डालने के कारण बुधवार सुबह 11 बजे नदी में मछली पानी के ऊपर दिखने लगी थी। पानी के दिखने का मामला जैसे ही गांव में फैला लोग जाल लेकर नदी में कूद पड़े, जबकि कई मछलियां मरी हुई थी और कई नशे में तैर रही थी। लोगो का कहना था कि नदी के ऊपर में रत्नाढ़ या उसके ऊपर भी ग्रामीणों ने मछली पकड़ते को ले जहरीला पदार्थ डाल दिया होगा।