लौकही: बाबूबरही विधानसभा: लदनिया मोहतनाने आवास पर मीणा कामत ने लोगों को दी बधाई
मीना कामत से मुलाक़ात के दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई तथा उनके पुनः विधायक चुने जाने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की। मीना कामत ने भी जनता के विश्वास का आभार जताते हुए कहा कि बाबूबरही के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।