कोटवा: कोटवा थाना में दो कांडो में जब्त 566 लीटर विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण
कोटवा थाना परिसर में गुरुवार को दो कांडो में जब्त विदेशी शराब को अंचलाधिकारी मोनिका आनंद के मौजूदगी में थानाध्यक्ष राजरूप राय द्वारा नष्ट कराया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र से दो कांडो में जब्त 566.5 लीटर विदेशी शराब को थाना परिसर में गड्ढा खोदकर विनष्ट किया गया।