आधी रात में चौक राजा गली के सामने हट्टीदिन गुप्ता और बगल की दुकानों में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
Sadar, Faizabad | Oct 22, 2025
खबर अयोध्या शहर के कोतवाली नगर के चौक की है, जहां राजा गली के सामने हट्टीदीन गुप्ता और उनके बगल की दुकानों में मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि में अचानक भीषण आग लग गई, मौके पर पुलिस फोर्स सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी लेकर पहुंचे फायर कर्मी आग पर काबू पाने में लगे रहे, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।