कुल्लू: बंजार की 70 प्रतिशत सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू, एक सप्ताह में सभी सड़कें होंगी बहाल: एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मिया
Kullu, Kullu | Sep 17, 2025 एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बंजार विधानसभा में सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है और सरकार तथा प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को भी राहत दी गई है। सड़कों की बहाली का काम तेज किया गया है। ताकि यहां पर लोगों के बगीचों में जो सेब फंसे हुए हैं। उसे जल्द से जल्द मंडियों तक लाया जा सके।