मंझनपुर पार्टी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस शनिवार को हुई है।सरकार पर मनरेगा योजना के खत्म करने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि 11 सालों में सरकार ने कुछ नहीं किया।बताया 100 दिन के कार्यों में 50 दिन के पैसे नही मिले 125 कैसे हो सकता है।कहा- लोगों को गुमराह कर सरकार मनरेगा खत्म कर रही कांग्रेस इसे बचाने को लड़ेगी।