ठियोग: रैहली मेला परमला के आखिरी दिन हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, प्रशासन ने की थी पुख़्ता तैयारियां
Theog, Shimla | Sep 14, 2025 रविवार 2:22 के आसपास रैहली मेला परमला में आखिरी दिन हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से एक क्षेत्र के स्थानीय लोग यहां पर मौजूद रहे। वही में लेकर आखिरी दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां पर किया गया था। वही दूर दूर से पहुंचें व्यापारियों के द्वारा यहां पर दुकान भी लगाई गई थी। वहीं प्रशासन के द्वारा भी की गई थी पुख़्ता तैयारीयां।