गोविंदपुर: गोबिंदपुर के भितर गांव के दुर्गा मंदिर में ₹27 लाख से त्रिकुट पर्वत थीम पर बन रहा पंडाल
धनबाद जिला के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के गांव भितर में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में 27 लाख के लागत से बनाया जा रहा है त्रिकुट पर्वत के थीम पर भव्य पंडाल जहां इसकी जानकारी सोमवार की दोपहर 12 बजे मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि त्रिकुट पर्वत के थीम पर पंडाल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से कारीगर बुलाया गया है।