ठेठईटांगर: जोराम पंचायत में हाथियों का उत्पात, प्रखंड प्रमुख ने संभाला मोर्चा
ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम पंचायत के खुढ़ेड़बहार व पतरा टोली में रविवार दोपहर हाथियों का झुंड घुस आया। सूचना पर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज 3 बजे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों संग जला हुआ मोबिल व जूट बोरे की मदद से हाथियों को खदेड़ने में जुटे। करीब दो घंटे बाद झुंड को सड़क पार कराकर रानीबंद पावर हाउस के पीछे जंगल की ओर भेजा गया।