खुर्जा: फूटा दरवाजा के पास नई पुलिया टूटी, पालिका ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस, निर्माण कार्यों की जांच
खुर्जा नगर के फूटा दरवाजा के पास हाल ही में निर्मित एक पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के मामले को नगर पालिका प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। नई बनी पुलिया कुछ ही दिनों में दोबारा टूट गई, जिसके बाद पालिका ने कार्रवाई की बात कही है,ईओ) ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, मामले में जानकारी शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दी गई।