बड़गांव: अलीपुरा गली नंबर-3 में घर में घुसा पैंथर, इलाके में मची दहशत, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू
उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अलीपुरा-कृष्णपुरा गली नंबर-3 में गुरुवार अल सुबह एक पैंथर घर में घुस गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों में कैद हो गए। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।