श्री लेउवा पाटीदार समाज का 33वां स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह चौरासी क्षेत्र के सामाजिक भवन, सीमलवाड़ा में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज पाटीदार घाटा का गांव रहे, जबकि अध्यक्षता प्रगति मंडल जिलाध्यक्ष राजेश पाटीदार चिखली ने की। क्रिकेट में दिवड़ा छोटा विजेता,चौरासी उप विजेता रही।