चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी अमरनाथ कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि डेढ़ माह पूर्व डुमरी खास में बारात करने गया था डीजे पर नाचने के विवाद को लेकर डुमरी खास निवासी रविंद्र यादव मुझे मारने पीटने लगा जिसमें बाए हाथ की उंगलियां फैक्चर हो गए मैं किसी तरह जान बचाकर भागा तो मुझे गाली गुप्ता देते हुए दौड़ा लिए एवं जान से मारने की धमकी दिए।