खंडवा: ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया बोरी बंधान, मिशन अमृत संचय के तहत पानी रोकने की पहल
मिशन अमृत संचय अभियान के तहत खंडवा जिले में जल संरक्षण के प्रयास लगातार जारी हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन में ग्राम–ग्राम में बोरी बंधान बनाकर बहते पानी को रोकने की पहल तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को विकासखंड पंधाना की ग्राम पंचायत शाहपुरा में कुदालदा नाले पर श्रमदान के माध्यम से मजबूत बोरी बंधान तैयार किया गया। घटना रविवार शाम 4 बजे की है