नईसराय: बतर मिलते ही नई सराय क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई हुई तेज, कई किसानों को फिर से करनी पड़ रही बोवनी
खेतों में बतर आते ही किसानों ने रबी फसल की बुवाई का काम तेज कर दिया है। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अपने खेतों में फिर से बुवाई करना पड़ रही है। जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। नई सराय क्षेत्र पूरी तरह कृषि पर आधारित क्षेत्र है। रबी सीजन में ज्यादातर किसान गेहूं, चना, मसूर, सरसों और धनिया की खेती करते हैं।