गोढियां चौक के पास सोमवार की दोपहर 12 बजे कार और बाईक के टक्कर में एक व्यक्ति हुआ बुरी तरह जख्मी । जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने गोरौल पीएचसी लाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया । जख्मी की पहचान नरकटियागंज जिला अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के बसुरारी गांव निवासी जमदार यादव के रूप में किया गया है