सुसनेर: किसानों की बर्बाद फसलों का सर्वे शुरू, राजस्व विभाग ने ग्राम कायरा में किया निरीक्षण
आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे नेशनल हाईवे 752बी पर स्थित ग्राम पंचायत कायरा में कार्यालय राहत आयुक्त भोपाल से प्राप्त निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सर्वेश यादव के आदेश से सुसनेर क्षेत्र मे अतिवृष्टि,बाढ़,ओर किट प्रकोप/पीला मोजेक जैसी बिमारीयो से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु क्षेत्र मे सोयाबीन की फसल का सर्वे कार्य शुरू किया जा रहा है ईस मोके पर राजस्व