देवबंद: थाना नागल पुलिस और सर्विलांस टीम की कार्रवाई, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा, ट्रैक्टर व नगदी बरामद
सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नागल पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया महिंद्रा ट्रैक्टर, नकदी और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। घटना 13 दिसंबर 2025 की है।