फतेहपुर: ललौली के बरौहा में शराबी पति और ससुराल वालों की पिटाई व दहेज प्रताड़ना से आहत महिला ने लगाई फाँसी, परिजनों का आरोप
ललौली के बरौंहा निवासी अनुज यादव की पत्नी रागिनी देवी (28) ने सोमवार की रात डेढ़ बजे शराबी पति, ससुरालियों की पिटाई और दहेज प्रताड़ना से आहत होकर फंदा लगाकर जान दे दिया। बेटी की मौत से मां सुनैना देवी और बड़ी बहन विप्रा देवी भाई अभिषेक का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतका के एक बेटा शिवांश उर्फ शनि (03) है। मृतका का मायका भी बरौंहा गांव में उसकी ससुराल से 100 मीटर की