मालथोन: थाना बांदरी के रजवांस चौकी के मडावन मार गांव स्थित शिव मंदिर से सवा किलो चांदी का छत्र चोरी
Malthon, Sagar | Dec 20, 2025 रजवांस चौकी अंतर्गत ग्राम मडावन मार के शिव मंदिर से शनिवार की दरमियानी रात्रि 3 से 4के बीच अज्ञात चोरो द्वारा सवा किलो के लगभग का छत्र चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुटी ग्रामीण बताते है की आये दिन छोटी मोटी घटनाये होती रहती है पुलिस चौकी पर स्टॉफ नहीं है।चौकी क्षेत्र थाने से बड़ा ऐरिया है।