बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला पंचायत के तेतरिया संथाली में पहले सुबह 3:00 बजे ताला हेंम्ब्रम के घर में आग लग जाने के कारण घर में रखे 30 क्विंटल धान और वह कपड़ा जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग में काबू पाया गया परिवार के सदस्य ताला हेंब्रम ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास एवं सरकारी लाभ की मांग की है