जैतहरी। नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 14 (ककरईहा मोहल्ला, बागीचा रोड) में आज नालियों की साफ-सफाई तथा कचड़ा/मलवा उठाव का कार्य कराया गया। साफ-सफाई अमले द्वारा नालियों में जमी गंदगी हटाकर जल निकासी सुचारु की गई, वहीं सड़क किनारे पड़ा कचड़ा व निर्माण मलवा भी उठाया गया,नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और स्वच्छता बनाए