सरैयाहाट: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मडकुंडा काली मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन से बाइक की टक्कर, दो घायल
सरैयाहाट/हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग एवं सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मडकुंडा काली मंदिर समीप रविवार 7,30 पीएम को सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन में हंसडीहा से सरैयाहाट की और जा रहे बाइक सवार नू टक्कर मारी जिससे रितेश और मोहन कुमार नामक सवार घायल हो गया।घायल बाइक सवार देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।