मुजफ्फरपुर के बालू घाटी स्थित श्री राम जय राम मंदिर के पास लगभग 20 लड़कों ने स्कूटी सवार उमंग को मार कर घायल किया इससे पहले सिकंदरपुर नाका के पास वही युवकों ने घोड़े उर्फ गोलू को मारकर ₹1500 छीन लिए घायल उमंग ने बताया की बालू घाट के ही देव ऋतिक और छोटे सहित 20 लड़कों ने मुझे घर कर मरने लगा मेरा सर फट गया चार टांका लगा है मेरा चांदी का चेन छीन लिया