बड़वानी: पानसेमल में वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस वाहन चालक सहित 32 वर्षों से अखबार बांट रहे मीडिया साथियों का शाल व श्रीफल से सम्मान
पानसेमल में दीपावली पर्व पर वरिष्ठ पत्रकार एवं अखबार लाने ओर वितरण करने वाले सहयोगियों का बस स्टैंड पर सम्मान कर दिपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। दरअसल नगर में वर्ष 1981 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अनवरत सेवाएं दे रहे वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा तथा 31 वर्षों से विभिन्न वार्डो में अखबार वितरण कर रहे राजू महाजन सहित अन्य को सम्मानित किया गया है।