खजनी: जैतपुर बोक्टा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराते हुए मकान में घुसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर-बोक्टा मार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ उखाड़ते हुए एक मकान से जा भिड़ी। हादसे में दंपति, एक छात्रा और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैतपुर की ओर से आ रही माल लदी ट्रक जैसे ही बांसपार गांव के पास पहुंची, चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया।