सूरतगढ़: केबिनेट मंत्री ने शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया, अधिकारियों से लिया फीडबैक और लाभार्थियों से संवाद कर पट्टे बांटे
केबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार दोपहर सूरतगढ़ में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर मे मौजूद अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद मंत्री ने लाभार्थियों से संवाद कर पट्टे भी बांटे। बड़ी संख्या में फरियादी शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिन्हें मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए।