मगरलोड: पानी के तेज बहाव में गिरे बाइक सवार लोगों की सांसें थमी, मेघा एनिकट का मामला
शुक्रवार को उस वक्त लोगो की सांसे थम गई थी जब दो युवक मेघा एनीकेट पार करते हुए नीचे पानी के बहाव में जाकर गिर गए थे हालांकि लोगों की मदद से वह लोग सुरक्षित बाहर निकल गए किंतु इस घटना को बड़ा हादसा टलना भी माना जा रहा था बताया गया मेघा एनिकट के ऊपर से पानी चल रहा है जहां लोगों की आवाजाही पर पहले ही रोक है बावजूद लोग मान नहीं रहे और उधर से आना जाना कर रहे है