जमुनहा: कानीबोझी चौराहा से दहेज हत्या के मामले में दो वांछित अभियुक्तों और अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
दहेज हत्या से संबंधित दो वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता को मल्हीपुर पुलिस ने कानीबोझी चौराहा से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओमप्रकाश उर्फ प्रगास और अभियुक्ता ओमप्रकाश की पत्नी है। वही दोनों को न्यायालय रवाना किया गया, गिरफ्तारी बीते शनिवार हुई समय नहीं पता जबकि पुलिस ने प्रेस नोट आज जारी किया है।