टेटिया बम्बर: टेटिया बंबर प्रखंड के शिवनगर गांव में उल्टी-दस्त से एक दर्जन से ज़्यादा बच्चे बीमार
टेटिया बंबर प्रखंड के शिवनगर गांव में उल्टी दस्त से एक दर्जन से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। ग्रामीणों द्वारा सोमवार को 10:00 a.m में इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर के प्रभारी को दी तत्पश्चात टेटिया बंबर से चिकित्सा के साथ एक टीम गठित कर शिवनगर भेजा गया, जिसके उपरांत दिन भर सबों को सुई दवा एवं स्लाइन कर ठीक किया गया।