गोंडा: मेवातियान में बिना अनुमति और डिमोलिशन रिपोर्ट के काम के दौरान हादसे में दो ठेकेदार गिरफ्तार
Gonda, Gonda | Sep 16, 2025 कोतवालीनगर के मेवातीयान मोहल्ले में बीते रविवार के दोपहर के पुराने जर्जर मकान को बिना अनुमति और डिमोलिशन रिपोर्ट के मकान तुड़वाने के दौरान हादसे में एक की मौत और 3 घायल हुए थे,SHO विवेकद्विवेदी ने मंगलवार सुबह 08 बजे बताया कि ठेकेदार सफीक और हाजी वसीम को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जेल भेज दिया गया है,मकान मालिक की भूमिका को जांच की जा रही है।